टोक्यो ओलिंपिक में भारत का दूसरा पदक पक्का हो गया है। शुक्रवार को महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत के लिए कम से कम कान्य पदक पक्का कर दिया है। क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज ने दमदार पंच लगाते हुए चीनी ताइपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को मात दी। 4-1 से मुकाबला अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की और भारत के पदक के इंतजार को खत्म किया। सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला अब नंबर वन सीड तुर्की की मुक्केबाज से होगा
ये भी पढ़ें: लगातार बारिश के चलते गंगोत्री- यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे बाधित, 155 सड़कें बंद
पहली बार ओलिंपिक में उतरी महिला मुक्केबाज लवलीना ने क्वार्टर फाइनल में आक्रामक खेल दिखाते हुए भारत के दूसरे पदक की चल रहे लंबे इंतजार के खत्म कर दिया। चीनी ताइपे खिलाड़ी निएन चिन चेन को लगातार पंचों से मात देते हुए उनको पस्त किया। पहले राउंड को 3-2 से जज के फैसले के लवलीना ने अपने नाम किया। दूसरे राउंड में उन्होंने दमदार पंचों जमाते हुए इसे अपने नाम किया। पांचो जज ने लवलीना को 10 में से 10 अंक दिए। तीसरे और आखिरी राउंड में भारतीय मुक्केबाज को पांच मे चार जज ने 10 अंक दिए।
पहले राउंड में लवलीना को 48 जबकि चीनी ताइपे की खिलाड़ी को 47 अंक मिले। दूसरे राउंड की बात करें तो यहां भारतीय मुक्केबाज को 50 और विरोधी को 45 अंक मिले। तीसरे राउंड में लवलीना ने 49 अंक अर्जित किए तो वहीं उनकी विरोधी मुक्केबाज के खाते में 46 अंक ही आए। इस बड़े अंतर से जीत हासिल करने के साथ ही भारत को लवलीना ने कांन्य पदक दिलाना पक्का कर दिया।