उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून पंहुचकर बड़े ऐलान किए हैं. केजरीवाल ने उत्तराखंड के रहने वाले लोगों के साथ विजली को लेकर चार वादे किए हैं. जिनमें केजरीवाल का दावा है कि प्रत्येक परिवार को उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. पुराने बिल माफ किए जाएंगे, बिजली कटौती किसी प्रकार नही किया जाएगा. उत्तराखंड के किसानों को खेती की बिजली मुफ्त दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद पहली कलम से ये निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही केजरीवाल ने सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष में बैठी कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी तक ही सीमित है और आपस में बारी बारी से सत्ता में आती है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर उनकी सरकार काम करेगी. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया आम आदमी पार्टी न तो प्रदेश अगले पांच साल तक कोई टैक्स बढाएगी और ना ही कोई अतरिक्त भार राज्य की जनता पर डालेगी.
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के साफ छवि वाले नेताओं को पार्टी में आने का न्यौता भी दिया है. केजरीवाल का कहना है कि जो भी साफ छवि के नेता पुरानी पार्टियों में कुठिंथ और सफोकेट महसूस कर रहे हैं उनके लिए आम आदमी पार्टी के दरवाजे खुले हैं. केजरीवाल का कहना है कि उत्तराखंड में आप नई राजनीति की शुरुआत करने जा रही है. इस राजनैतिक मुद्दों से प्रदेश की जनता का भला होगा. केजरीवाल ने कहा कि अगले महीने वे दिल्ली से फिर देहरादून आएंगे और नए मुद्दे के साथ ऐलान करेंगे. केजरीवाल के इस ऐलान से प्रदेश में नई बहस शुरु हो गई है. एक ओर गुड गर्वनेंस की मांग कर रही जनता उत्तराखंड के वर्तमान हालातों को लेकर मंथन कर रही है वहीं दूसरी ओर आने वाले चुनावों में इन सब वादों के बारे में भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से चर्चा शुरु हो गई है.