नई दिल्ली: जनरल बिपिन रावत आज जब अपने अंतिम सफर पर निकलेंगे तो वो मौका सिर्फ उन्हें अंतिम सलामी देने का नहीं होगा बल्कि वो पल होगा, जब हम उन तस्वीरों को अपनी स्मृतियों में समेट लेंगे हमेशा-हमेशा के लिए और आने वाली पीढ़ी को गर्व के साथ बताएंगे कि हमने देश के पहले CDS को देखा है।
कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे के शिकार देश के शूरवीर योद्धाओं को आज पूरा देश नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को आज उनके आवास पर अंतिम विदाई दी जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
दिग्गजों के अंतिम विदाई देने के बाद आम जनता भी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे पाएंगे। इसके बाद सेना के अधिकारी बिपिन रावत श्रद्धांजलि देंगे। सुबह 10 बजे जनरल रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर उनके दिल्ली के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।इससे पहले कल पीएम मोदी समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।