देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आठ सितम्बर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आठ सितंबर के बाद बारिश की स्थिति में बदलाव नहीं दिख रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
वही मंगलवार को राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। आठ को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश व तीव्र बौछार का येलो अलर्ट रहेगा। बारिश के येलो अलर्ट के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है ।