उत्तराखंड में 111 दिन के कार्यकाल के बाद तीरथ सिंह रावत ने कल देर रात राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. इन सब के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगला चेहरा विधायकों में से ही एक चुना जाएगा लिहाजा यह 5 नाम सबसे आगे चल रहे हैं.
- त्रिवेंद्र सिंह रावत: 4 साल मुख्यमंत्री पद पर रहने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन एक बार फिर से उनके नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है.
- सतपाल महाराज: अनुभव के मामले में मौजूदा विधायकों में सबसे ज्यादा है. वर्तमान में सतपाल महाराज बतौर पर्यटन मंत्री काम कर रहे हैं. सतपाल महाराज आरएसएस की पहली पसंद रहे हैं.
- धन सिंह रावत: पहली बार विधायक बनने के साथ ही उन्हें मंत्री पद दे दिया गया. लेकिन धन सिंह रावत का संगठन का अनुभव बहुत लंबा है. संगठन में धन सिंह रावत की पैंठ बहुत बड़े स्तर तक मानी जाती है. कम उम्र में तमाम पदों पर रहने के बाद धन सिंह रावत भी मुख्यमंत्री रेस में सबसे आगे हैं.
- पुष्कर सिंह धामी: युवा चेहरे हैं और कुमाऊं में आने वाली पीढ़ी के बड़े नेता भी हैं. पुष्कर सिंह धामी भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाते हैं और उन पर भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व दांव खेल सकता है.
- बिशन सिंह चुफाल: वहीं रेस में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल भी पीछे नहीं है. सुदूरवर्ती पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट विधानसभा से तीन बार से निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष रह चुके चौपाल भी इस रेस में शामिल हैं.