उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में सभी जिला अधिकारियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद अब प्रदेश में बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से क्वॉरंटीन किया जाएगा. इतना ही नहीं जो लोग उत्तराखंड वापस आ रहे हैं उनके स्मार्ट सिटी पोर्टल के जरिए दोबारा से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रदेश की सीमाओं का सख़्ती से चेकिंग के साथ ही दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना सीमा में अनुमति नहीं दी जाएगी.
इन सब बातों को गंभीरता से पालन करने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी जिला अधिकारियों को सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. प्रदेश में क्वॉरंटीन और दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार आज विस्तृत SoP जारी कर सकती है. आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है लिहाजा राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के भी आदेश जारी किए हैं. इतना ही नहीं राजधानी समेत पूरे प्रदेश में साप्ताहिक कोविड कर्फ़्यू की व्यवस्था शुरू कर दी है ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू किया जा सके.