देहरादून: उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिल्ली प्रस्थान से पूर्व उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया। साथ ही धामी ने पीएम मोदी को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं ब्रह्मकमल से सुसज्जित पहाड़ी टोपी भेंट की। पीएम मोदी शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बदरीनाथ से देहरादून के लिए रवाना हुए और यहां से सुबह 8:50 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम किया। बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात दी। पीएम ने सुबह केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास किया। इसके बाद हेमकुंड साहिब रोपवे और माणा में सड़कों की डबल लेन परियोजना का शिलान्यास किया।