11.2 C
Dehradun
Friday, February 7, 2025

पीएम आवास के हर लाभार्थी को धामी सरकार देगी सामान और 5 हजार की सहयोग राशि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे. सीएम कैम्प कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि डीबीटी द्वारा ऑनलाईन जारी की. उन्होंने कार्यक्रम में सौ से अधिक लोगों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में प्रदेश के लाभार्थियों को आवास बन जाने के बाद सामान आदि के लिए पांच-पांच हजार रूपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ सरकार नहीं बल्कि साझेदार के तौर पर काम कर रही है.

पीएम ने योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सीधे लाभ पहुंचा रही है. पहले योजनाएं बनती थीं पर उसका लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंचता था. परंतु प्रधानमंत्री जी ने दूरदर्शिता के साथ पहले सभी के जनधन योजना में खाते खुलवाए और अब उन खातों में डीबीटी द्वारा योजना की राशि सीधे लाभार्थी को दी जा रही है. स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को लाभ मिला है.  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है. केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में अनेक महत्वपूर्ण विकासपरक योजनाएं चल रही हैं. सड़कों के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है. जल्द ही देहरादून से दिल्ली केवल दो घंटे में जा पाएंगे. चार धाम परियोजना, भारतमाला परियोजना से विकास को नई गति मिल रही है. रेलवे का काफी विस्तार हुआ है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल पर तेजी से काम हो रहा है. टनकपुर-बागेश्वर का सर्वे ब्राडगैज पर करने का केन्द्र से अनुरोध किया है.

जलजीवन मिशन से मिलेगा सभी को स्वच्छ पेयजल

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जलजीवन मिशन बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. इसमें हर घर को नल से जल पहुंचाने पर काम कर रहे हैं. राज्य में केवल एक रूपए में गामीण घरों में पानी का कनेक्शन दे रहे हैं. स्वच्छ जल हर व्यक्ति को मिलना ही चाहिए और सरकार उसी दिशा में काम कर रही है.

अटल आयुष्मान योजना को और अधिक व्यावहारिक बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारम्भ की गई आयुष्मान योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. उत्तराखण्ड में इसमें प्रत्येक व्यक्ति को आच्छादित किया गया है. योजना को अधिक व्यावहारिक तरीके से लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि हर गरीब इसका लाभ आसानी से उठा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2027 तक उत्तराखण्ड को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन प्रदेश बनाने पर काम कर रहे हैं. राज्य सरकार कोविड से प्रभावित लोगों को राहत दे रही है. चारधाम यात्रा और पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए लगभग 200 करोड़ का पैकेज दे रहे हैं. इसी प्रकार हेल्थ सेक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 205 करोड़ का पैकेज दिया जा रहा है. राज्य में 24 हजार सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत बेरोजगार युवाओं को भर्ती में एक साल की आयुसीमा में छूट प्रदान की गई है. जबकि एनडीए, सीडीएस, लोकसेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिये 50 हजार की धनराशि दी जायेगी. अगले चार माह में कोविड का पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य लिया गया है.

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

धोखाधड़ी मामला: आरोपियों को जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर ईडी निदेशक तलब

0
नई दिल्ली: दिल्ली की विशेष अदालत ने आरोपियों को महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक राहुल नवीन को तलब...

राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने संगम में लगाई डुबकी

0
प्रयागराज: विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में संगम पर लगे महाकुंभ में बृहस्पतिवार को दो राज्यों के राज्यपाल, दो मुख्यमंत्रियों समेत...

राजनाथ सिंह ने अमेरिकी समकक्ष से फोन पर की बात, रक्षा संबंधों को मजबूत...

0
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष पीट हेगेथ ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों...

यूसीसी-दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास

0
देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद से, संहिता के तहत हर तरह के पंजीकरण हो रहे। इस बीच समान नागरिक...

मंत्री ने आंचल दूध एवं दुग्ध उत्पादों के विक्रय सम्बन्धी कार्ययोजना की समीक्षा की

0
देहरादून। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में नवनियुक्त 12 राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।...