सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर महीनों से आंदोलनरत घाट क्षेत्र के ग्रामीणों पर पुलिस ने जबरदस्त लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में कई ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग को डेढ़ लेन बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण कई महीनों से आंदोलनरत हैं. सोमवार को बजट सत्र के बहाने सरकार गैरसैंण पहुंची तो ग्रामीणों ने सरकार से सीधे बात करने की मंशा से गैरसैंण कूच किया.
दिवालीखाल के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल ने अवरोध खड़े कर ग्रामीणों को आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान पहले नोकझोंक हुई और फिर देखते ही देखते पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. लाठीचार्ज की जद में महिलाएं भी आई. आरोप लग रहा है कि पुलिस ने चीख पुकार के बाद भी लाठीचार्ज जारी रखा. ग्रामीण भागने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने उठाई बड़ी माँग, हरिद्वार में स्लॉटर हाऊस पर लगे रोक