24.1 C
Dehradun
Saturday, August 23, 2025


spot_img

खादी ग्रामोद्योग के विकास के लिए पोर्टल हुआ लॉन्च, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

देश के विकास में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का प्रमुख रूप से योगदान रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए स्थायी उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से ग्रामीण कारीगरी को एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। खादी की पहुंच को और अधिक बढ़ाने के लिए खादी उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा खादी के लिए नॉलेज पोर्टल लॉन्च किया गया है। यह खादी संस्थानों को डिजाइन निर्देश देने के लिए एक विकसित मंच है। इस पोर्टल का लॉन्च सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम मंत्रालय के खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा निफ्ट में खादी के लिए उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना खादी संस्थानों को सहयोग देने लिए किया गया है।

पोर्टल का उद्देश्य

खादी के लिए नॉलेज पोर्टल का प्रयास खादी संस्थानों के व्यापक वर्ग तक डिजाइन नॉलेज का प्रसार करना है। पोर्टल का उद्देश्य रुझानों को सरल बनाकर, विशेषकर खादी के लिए उपयुक्त डिजाइन बनाना है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा निर्देशित इस पोर्टल पर चार डिजाइन निर्देशन की कहानियों की परिकल्पना की गई है और इसे वॉल्यूम-I में प्रेजेंट किया गया है। प्रत्येक कहानी में एक विषय, रंग पैलेट (रंग पटिया) और बुने हुए डिजाइनों के लिए निर्देशन, प्रिंट, बनावट और ऊपरी सतह है। प्रत्येक कहानी को दो वर्गों-होम और अपैरल (परिधान) में विभाजित किया गया है। होम और अपैरल दोनों के लिए विषय के अतिरिक्त पोर्टल में साइज चार्ट, सिलुएट बोर्ड्स, बटन, क्लोजर, सिलाई तथा फिनिश की भी व्यवस्था है।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC)

खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत में खादी और ग्रामोद्योग से संबंधित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के अन्दर आने वाली एक शीर्ष संस्था है। जिसका मुख्य उद्देश्य “ग्रामीण इलाकों में खादी एवं ग्रामोद्योगों की स्थापना और विकास करने के लिए योजना बनाना, प्रचार करना, सुविधाएं और सहायता प्रदान करना है। इस कार्य को पूरा करने के लिए आयोग आवश्यकतानुसार ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्यरत अन्य एजेंसियों की सहायता भी लेती है। इसका प्रमुख कार्यों उत्पादकों को आपूर्ति के लिए कच्चे माल और उपकरणों के भंडार का निर्माण, कच्चे माल के प्रसंस्करण के लिए सामान्य सेवा सुविधाओं का निर्माण और कारीगरों को प्रशिक्षण के अलावा केवीआई उत्पादों के मार्केटिंग के लिए सुविधा प्रदान करना शामिल हैं।

बढ़ रहे ग्रामीण रोजगार के अवसर

ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित वस्तुओं की मांग बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ निश्चित रूप से स्थायी रोजगार सृजित करने की क्षमता है। खादी उद्योग की बात करें, तो खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने वित्त वर्ष 2021-22 में प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत अब तक के सबसे अधिक रोजगारों का सृजन करके पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। अब पोर्टल के लॉन्च हो जाने से और अधिक लोगों तक पहुंच बढ़ेगी, जिससे रोजगार की संभावनए बढ़ने की उम्मीद है। आयोग ने पहले ही वित्त वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 8.25 लाख का अब तक का सबसे अधिक रोजगार सृजन दर्ज किया है। इसके साथ ही आयोग ने अभूतपूर्व रूप से 1.03 लाख नई विनिर्माण और सेवा इकाइयों की भी स्थापना की है।

खादी के विकास के लिए पोर्टल

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूत कड़ी के रूप मे स्थापित हो रहे खादी उद्योग को विस्तार देने के लिए बने इस पोर्टल पर सीजन और रुझान के अनुसार सूचना को वर्ष में दो बार अपडेट किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा की पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध सूचना न केवल खादी संस्थानों के लिए उपयोगी हो बल्कि खादी के लिए परिधान विकास, गृह उत्पाद और पैकेजिंग में सहयोग देने वाले संगठनों के लिए भी मददगार हो। पोर्टल में निर्देश रूप में दिखाए गए कपड़ों की बुनाई विभिन्न मोटाइयों वाले खादी धागों का उपयोग करके की गई है ताकि बनावट और ढांचा तैयार करने की संभावनाओं का पता लगाया जा सके। पोर्टल खादी के लिए उत्कृष्टता केन्द्र की वेबसाइट पर होस्ट किया जाएगा और इसपर इस लिंक www.coek.in के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

इसरो ने ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ के मॉड्यूल की पहली झलक दिखाई, 2028 में स्पेस...

0
नई दिल्ली: इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का पहला मॉडल प्रदर्शित किया। यह प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में शुरू...

सवाई माधोपुर में नाव पलटने से 10 डूबे, सात लापता; बाढ़ से निपटने कोटा...

0
जयपुर: राजस्थान में भारी बारिश से कोटा और सवाई माधोपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में नाव पलटने...

बंगाल में केंद्र का पैसा TMC कैडर पर खर्च होता है’, तृणमूल कांग्रेस पर...

0
कोलकाता: पीएम मोदी ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा- राज्य में स्थिति...

एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर एक्शन मोड जारी, अवैध निर्माण करने वालों पर गिरी...

0
देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में अवैध कब्जों, प्लाटिंग व निर्माणों पर शिकंजा कसना तेज कर दिया...

स्यानाचट्टी में बनी कृत्रिम झील को खोलने के प्रयास निरंतर जारी-झील से जल निकासी...

0
देहरादून। स्यानाचट्टी में बनी कृत्रिम झील को खोलने के प्रयास निरंतर जारी हैं। झील के एक हिस्से को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी, एसडीआरएफ, सिंचाई...