23.7 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025

जम्मू में बारिश ने मचाई तबाही: 6000 घरों में घुसा पानी, 150 से अधिक घर क्षतिग्रस्त; 200 वाहनों में आई खराबी

जम्मू : मूसलाधार बारिश से शहर में छह हजार से ज्यादा घरों में जलभराव हुआ। एक हजार के आसपास घरों में मलबा भरा और लगभग 150 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। शहर भर में नुकसान का आकलन कर रही विभिन्न विभागों की टीमों से इस आंकड़े का पता चला है।
26 अगस्त को हुई बारिश से काफी तबाही मची। पानी ओवरफ्लो होने के कारण लोगों के घरों में जा घुसा। इससे घरों में रखा सामान खराब हो गया। जिला प्रशासन की टीमें शहरभर में नुकसान का आकलन कर रही हैं। हर घर में जाकर रिपोर्ट बनाई जा रही है।
इन टीमों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की सेवाएं ली जा रही है। आंकलन पूरा होने के बाद रिपोर्ट को सौंपी जाएगी और बनता मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा।हालात यह हैं कि चौथे दिन भी घरों में मलबा भरा पड़ा है। कई घरों में दरारें आईं हैं तो कहीं पर दीवारें गिर गईं हैं। जिन घरों में पानी घुसा है। यहां पर बिजली उपकरण, बेड, अलमारी को भी शहर के प्रभावित इलाकेमुट्ठी, राजेंद्र नगर, पीरखो, गुज्जर नगर, राजीव नगर, जानीपुर, तालाब तिल्लो, कैलाश नगर, जीवन नगर, सैनिक कालोनी, गंग्याल, अपना बिहार, संजय नगर, कुंजवानी सहित अन्य इलाकों में सबसे अधिक नुकसान होने की सूचना है।
खराब इलेक्ट्रानिक सामान ठीक कराने आ रहे लोगबारिश से घरों में पड़ा लोगों का ज्यादा इलेक्ट्रानिक सामान खराब हुआ है। बारिश से पंखे, मोबाइल, फ्रीज, टीवी, इंडक्शन, लैपटाप, वाशिंग मशीन आदि को नुकसान हुआ है। लोग घरों में सामान की मरम्मत कराने के लिए मैकेनिकों को बुला रहे हैं। तालाब तिल्लो में बिजली उपकरणों की दुकान करने वाले श्याम सिंह ने कहा कि लोग इलेक्क्ट्रानिक सामान ठीक करवाने आ रहे हैं। कुछ उपकरणों में करंट आने जैसी समस्या आ रही है। फिलहाल उपकरण ठीक कर वापस दिए जा रहे हैं।
फर्नीचर को भी क्षतिघरों में पानी घुसने के कारण घरों में प्लाईवुड से बने फर्नीचर को नुकसान पहुंचा है। बेड से प्लाई बाहर आ गई है तो अलमारी का भी बुरा हाल हो गया है। बारिश के दौरान से दो से तीन फुट तक लोगों के घरों में पानी घुसा। इस कारण फर्नीचर को नुकसान हुआ है। परेड में फर्नीचर की दुकान करने वाले कुशाल सिंह ने कहा कि हर साल नए घरों के लिए तीन से दस लाख तक फर्नीचर की खरीद होती है। बारिश से प्लाईवुड को काफी नुकसान पहुंचना है। अब फिर से डिमांड आ रही है।
सड़क किनारे खड़े वाहनों को नुकसानसड़क, नालों और समतल जगहों में खड़े वाहनों को भी नुकसान हुआ है। बारिश का पानी पड़ने से वाहन स्टार्ट नहीं हो रहे। इस कारण मरम्मत के लिए लोग सर्विस सेंटर में जा रहे हैं। शहरभर में करीब 200 वाहनों में तकनीकी खराबी आई है। मलबा व पेड़ गिरने से 50 से ज्यादा वाहनों का नुकसान हुआ है। कुछ जगहों में सड़कों पर पानी आने के कारण वाहन डूबे रहे हैं। वार्ड नंबर 31 के पूर्व पार्षद सुच्चा सिंह और वार्ड नंबर 19 के पूर्व पार्षद अमित गुप्ता ने कहा कि सड़कों पर जलभराव रहा। वाहन पानी में डूबे रहे। ऐसे में अब वाहन स्टार्ट नहीं हो रहे हैं।
इन वार्डों में सबसे ज्यादा नुकसानवार्ड नंबर 32, 61 और 72 में इलाका निचला होने के कारण समतल इलाकों में पानी रुका रहा है। इस कारण इन वार्डों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। खेतों से पानी सीधा घरों में आ गया है। इस कारण लोगों को सामान को बचाने का मौका नहीं मिल रहा है। फिलहाल, अब लोग मलबा हटाने और अन्य कार्यों में लगे हैं। नगर निगम को सचेता किया था : पूर्व पार्षदवार्ड नंबर 74 के पूर्व पार्षद शौकत अली, 73 से प्रो. युद्धवीर सेठी, 75 से घार सिंह, वार्ड नंबर 28 से गौरव चोपड़ा, वार्ड नंबर 71 से शमा अख्तर ने कहा कि पहले भी आपदा को लेकर नगर निगम को सचेत किया गया मगर ध्यान नहीं दिया गया। कुछ जगहों में प्रबंध किए गए हैं मगर कुछ इलाकों में समाधान नहीं हो पाए हैं। इस कारण जल भराव की स्थिति रही है। नालियों, नालों को गहरा करने की जरूरत है। नए सिरे से निर्माण होने से समस्या हल होगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों से भी शहरवासियों को राहत नहीं मिली है। करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इस तरह का मंजर 2017 और 18 में रहा हकोटबारिश के बाद राहत बहाली के काम शुरू किए गए हैं। अधिकांश इलाकों में समस्याओं का निदान किया गया है। शेष बचे इलाकों में भी काम पूरा किया जाएगा। नालियों और नालों को खोला जा रहा है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

हवाई किराए में उतार-चढ़ाव के तनाव से मिलेगी मुक्ति, एलायंस एयर की नई योजना...

0
नई दिल्ली। विमानन मंत्रालय ने सोमवार को हवाई किराए से जुड़ी एक नई पहल शुरू की। सरकारी स्वामित्व वाली क्षेत्रीय विमानन कंपनी एलायंस एयर...

बिहार चुनाव: EC ने भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया कदम, राजनीतिक दलों की मौजूदगी...

0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता बढ़ाने के...

‘आरक्षण से नहीं, योग्यता से न्यायिक सेवाओं में आ रहीं 60% महिलाएं’: सुप्रीम कोर्ट

0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि न्यायिक सेवाओं में शामिल होने वाली लगभग 60 फीसदी न्यायिक अधिकारी महिलाएं हैं। शीर्ष कोर्ट...

ईपीएफ से पैसा निकालना हुआ आसान, नियमों में बड़ा बदलाव

0
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को कई बड़े फैसलों का एलान किया। ईपीएफओ के बोर्ड ने अपने सात करोड़ से अधिक...

सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री

0
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...