25.1 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024

केदारनाथ धाम में युद्धस्तर पर चल रहा पुनर्निर्माण कार्य, द्वितीय चरण में होंगे 130 करोड़ के काम |Postmanindia

नरेश भट्ट

आपदा के बाद से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य किये जा रहे हैं. इन दिनों धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के कार्य चल रहे हैं. धाम में मजदूर रात-दिन निर्माण कार्य कर रहे हैं. दिन के समय धाम में बारिश होने पर रात को कार्य किया जा रहा है, जिससे अगले वर्ष तक कार्यो को पूरा किया जा सके. अब द्वितीय चरण का बीस फीसदी कार्य पूरा हो गया है. बता दें कि वर्ष 2013 में आपदा से तबाह हुई केदारपुरी को मास्टर प्लान से बसाने के लिए 20 अक्टूबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निर्माण कार्यो की नींव रखी थी. तीन चरणों में निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसमें प्रथम चरण के तहत 125 करोड़ की लागत से विभिन्न निर्माण किए गए. अब गत फरवरी माह से 130 करोड़ की लागत से निर्माण शुरू किया गया है, जिसका बीस फीसदी कार्य पूरा हो गया है. अगस्त 2022 तक द्वितीय चरण के सभी निर्माण कार्य पूरे होने हैं. 450 करोड़ की लागत से केदारनाथ में तीन चरणों में कार्य हो रहे हैं. अंतिम चरण में लगभग 195 करोड़ की लागत से कार्य होंगे.

प्रथम चरण में केदारनाथ मंदिर परिसर का चैड़ीकरण व मंदिर के सामने दो सौ मीटर लंबे पैदल मार्ग का निर्माण व चबूतरा निर्माण, मंदाकिनी नदी पर चार सौ मीटर आस्था पथ का निर्माण शंकराचार्य समाधि, गरुडचट्टी को केदारनाथ तक पैदल मार्ग, तीर्थपुरोहितों के घरों का निर्माण, मंदाकिनी व अलकनंदा नदी पर घाट निर्माण व बाढ़ सुरक्षा कार्य शामिल था. इन कार्यो में शंकराचर्य समाधि का कार्य अंतिम चरण में है और सभी कार्य पूरे हो गए हैं. द्वितीय चरण में प्रशासनिक भवन, चिकित्सालय, मंदाकिनी नदी पर प्लाजा, सरस्वती नदी पर प्लाजा का निर्माण, मंदिर समिति के भवनों का निर्माण, सकूर्लप्लाजा विस्तारणीय करण, संगम घाट का निर्माण नवनिर्माण, दो वाटर एटीएम, आस्था पथ में रेन शेल्टर, पुलिस स्टेशन व बैराक का निर्माण, पुलिस गेस्ट हाउस का कार्य तेजी से किया जा रहा है. केदारनाथ में कार्यदायी संस्था सत्य साईं बिल्डर्स एंड कांटैक्टर्स रात-दिन पुनर्निर्माण कार्य में जुटी हुई है. मजदूर रात के समय भी कार्य कर रहे हैं. बारिश होने पर निर्माण कार्यो को किया जा रहा है. केदारनाथ में पत्थरों की कटिंग कर उन्हें निर्माण में उपयोग किया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत धाम में द्वितीय चरण के कार्य किये जा रहे हैं. इन सभी कार्यो को तेजी से किया जा रहा है. कंपनी के मजदूर रात को भी कार्य कर रहे हैं. अगले वर्ष तक धाम में बहुत से निर्माण कार्यो को पूरा कर लिया जायेगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.

द्वितीय चरण में होने हैं ये सभी कार्य

प्रशासनिक भवन, चिकित्सालय, मंदाकिनी नदी पर प्लाजा, सरस्वती नदी पर प्लाजा का निर्माण, मंदिर समिति के भवनों का निर्माण, सकूर्लप्लाजा विस्तारणीय करण, संगम घाट का निर्माण नवनिर्माण, दो वाटर एटीएम, आस्था पथ में रेन शेल्टर, पुलिस स्टेशन व बैराक का निर्माण, पुलिस गेस्ट हाउस का निर्माण

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

फाइलों के निस्तारण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही...

0
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड सचिवालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि ई-ऑफिस पोर्टल पर फाइलों की समीक्षा,...

मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, कारगिल विजय दिवस पर की 4 घोषणाएं

0
देहरादून: मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) पर गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि...

उत्तराखण्ड का लाल चन्द्र मोहन सिंह भारत-चीन सीमा पर LAC के पास शहीद

0
देहरादून। देहरादून निवासी आईटीबीपी निरीक्षक चन्द्र मोहन सिंह भारत -चीन सीमा पर एक सामरिक मह्त्व के क्षेत्र मे विशिष्ट पैट्रोलिंग के दौरान वीर गति...

भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स का अधिग्रहण करेगी मैनकाइंड फार्मा; 13,630 करोड़ में फाइनल हुई...

0
नई दिल्ली: मैनकाइंड फार्मा और भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स को लेकर चल रही बातचीत आखिरकार फाइनल हो गई है। मैनकाइंड फार्मा एडवेंट इंटरनेशनल से...

भाजपा ने बिहार-राजस्थान में बदले प्रदेश अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल और मदन राठौड़ को सौंपी...

0
नई दिल्ली। भाजपा ने बिहार और राजस्थान में नए अध्यक्ष मनोनीत कर दिए हैं। गुरुवार की देर रात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...