31.3 C
Dehradun
Thursday, June 12, 2025

शराब पीने के दौरान विवाद में आरोपी ने की थी राजमिस्त्री की हत्या |Postmanindia

अर्जुन सिंह भण्डारी

कोतवाली कैंट क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी समीप स्थित चोरखाला में शुक्रवार देर रात एक राजमिस्त्री की हत्या होने के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को कल कैंट क्षेत्र के डाकरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने राजमिस्त्री के साथ शराब पीने के दौरान हुए विवाद में राजमिस्त्री की हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार थाना कैंट मित्रलोक कॉलोनी,चोरखाला निवासी रघवीर पटवाल के घर मे राजमिस्त्री अनिल निवासी ग्राम फुलवरिया बरौनी जिला बैगुसराय बिहार अपनी पत्नी पिंकी व पुत्र कन्हैया के साथ किराए पर रहते थे. बीती शुक्रवार को मृतक राजमस्त्री अनिल की पत्नी जब रात 8 बजे नवीन फर्नीचर वालों के यहाँ से काम करके घर लौटी तो उसके द्वारा उनके कमरे की बत्ती बंद देखी गयी व गेट के बाहर से कुंडी लगी हुई देखी जिसपर उनके द्वारा अंदर जाने पर उसके पति को खून से सना हुआ देख वह बेहोश हो गयी. आसपास के लोगों द्वारा कोतवाली कैंट में घटना की सूचना दी गयी. पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि जिनकी हत्या हुई है उसका नाम अनिल है व वह राजमिस्त्री का कार्य करता है. मामले में पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पुत्र ने घटना के बाद बताया था कि उसका पति अनिल सिह किसी शिवा उर्फ शिबू कुमार के साथ शराब पी रहा था. घटना के बाद से ही किसी ने शिवा को नही देखा था.

वरिष्ठ उ0नि0 सुनील नेगी द्वारा मामले में जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास की दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए  व सभी मुखबिरों को अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय किया गया. पुलिस टीम द्वारा सादे वस्त्रों में अलग अलग टीम में अभियुक्त की गिरफ्तारी को भी चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमे पुलिस टीम को कल डाकरा बाजार के घराट के पास से शिबु कुमार पुत्र अशोक शांह नि0 भदास दक्षिणी वार्ड न0 14 भदास खगड़िया बिहार घ्याल निवासी मित्र लोक कालोनी कैन्ट देहरादून को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि घटना वाले दिन मृतक अनिल व शिवा साथ मे शराब पी रहे थे. इन दौरान दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद शिवा ने चाकू से अनिल के गले पर वार कर दिया. एसपी सिटी के अनुसार अभियुक्त शिवा  अनिल की हत्या करने के बाद डाकरा में मजदूरी कर रहा था.अभियुक्त द्वारा हत्या में प्रयुक्त चाकू को घराट के पास खाली प्लाट की पीछे वाली बाउन्ड्री वाँल के नीचे ओट में छिपाया गया था जिसे पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: सीएम ने सुनी MBBS इन्टर्न की गुहार, स्टाईपेंड में ढाई गुना की वृद्धि के आदेश

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था पहुंचे कैंची धाम, स्थापना दिवस मेले की तैयारियों का...

0
देहरादून। कैंची धाम स्थापना दिवस मेले की सुरक्षा, यातायात एवं व्यवस्थाओं की तैयारियों के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी....

उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

0
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए...

छोटे-छोटे काम के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेज लेने से बचेंः मुख्य सचिव

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने निर्देशित किया कि बड़े और मेजर कार्यों को छोड़कर छोटे-छोटे काम के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेज लेने से बचें।...

विमान दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों के शव बरामद, हादसे में पूर्व CM...

0
अहमदाबाद। अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हादसे में विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई है।...

भारत ने सहयोग और जनभागीदारी पर आधारित एक सशक्त लोकतांत्रिक-प्रशासनिक प्रणाली का निर्माण किया:...

0
मसूरी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि जनजीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही सिविल सेवकों का मार्गदर्शक उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से...