उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि अधिकारी एवं उत्तराखंड पर जल संस्थान विभाग एवं निर्माण निगम के लिए विभिन्न पदों पर आयोजित भर्ती प्रक्रिया के बात चयनित अभ्यार्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन हेतु तय की गई तिथियां अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है. आयोग के सचिव संतोष बाडोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से चयनित छात्रों के अभिलेख सत्यापन का कार्य स्थगित कर दिया गया है. जल्द स्थिति सामान्य होने पर नई तिथि जारी कर दो जाएगी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज कोरोना ने 67 लोगो की मौत, 5 हजार नए मामले
