राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देश पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी डे बोर्डिंग स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आगामी 30 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड के दृष्टिगत छात्रों में किसी भी प्रकार का संक्रमण ना फैले और छात्रों को सुरक्षित रखा जा सके.
