24.2 C
Dehradun
Friday, July 18, 2025

‘पाकिस्तान में सेना के हाथों में सत्ता की चाबी’, शहबाज के मंत्री का कबूलनामा

लाहौर: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और नवाज शरीफ के करीबी सहयोगी ख्वाजा आसिफ ने देश में सेना और सरकार की मिली-जुली सत्ता व्यवस्था को खुलकर स्वीकार किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान इस वक्त एक हाइब्रिड मॉडल के तहत चल रहा है, जिसमें सेना का दबदबा है, और यह मॉडल पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और शासन में कमाल का काम कर रहा है। ‘हाइब्रिड मॉडल’ का मतलब है – एक ऐसी सत्ता प्रणाली जिसमें चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार और सेना, दोनों मिलकर देश की नीतियां तय करते हैं। हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि यह मिलीजुली नहीं बल्कि तयशुदा सत्ता है, जिसमें असली नियंत्रण सेना के पास है और राजनीतिक नेता सिर्फ दिखावे के लिए हैं।
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘यह एक हाइब्रिड मॉडल है। यह आदर्श लोकतंत्र नहीं है। लेकिन यह मॉडल वर्तमान परिस्थितियों में एक व्यावहारिक जरूरत है। जब तक पाकिस्तान आर्थिक और प्रशासनिक संकटों से नहीं निकलता, तब तक ये व्यवस्था जरूरी है।’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर 1990 के दशक में ही इस तरह का मॉडल अपना लिया गया होता, तो राजनीति और सेना के टकराव की वजह से लोकतंत्र की जो रफ्तार रुकी थी, वह नहीं रुकती।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वादा आसिफ ने कहा कि नवाज शरीफ और उनकी पार्टी पीएमएल-एन के पास सेना से समझौता करने के अलावा और कोई व्यावहारिक विकल्प नहीं है। उनका ये बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। उस मुलाकात को आसिफ ने ‘पाक-अमेरिका संबंधों के 78 वर्षों में सबसे अहम मोड़’ बताया और कहा कि यह ‘हाइब्रिड मॉडल’ की सफलता का प्रतीक है। बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई लगातार दावा कर रही है कि 8 फरवरी 2024 को हुए आम चुनावों में इतिहास की सबसे बड़ी धांधली हुई, जिससे उनकी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया गया। इमरान खान ने पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को जनमत चोर कहा है और सेना पर सत्ता में ‘पसंदीदा’ पार्टियों को बैठाने का आरोप लगाया है।
पीएमएल-एन का मशहूर नारा था – ‘वोट को इज्जत दो’। लेकिन अब जब पार्टी ने खुद हाइब्रिड मॉडल को अपनाया है, तो विश्लेषक कह रहे हैं कि यह नारा अब पूरी तरह दफन हो चुका है। इस पर वरिष्ठ विश्लेषक डॉ. रसूल बख्श रईस ने कहा, ‘आज यह साफ हो चुका है कि असली ताकत कहां है और कौन देश चला रहा है। सेना और राजनीतिक पार्टियों की मिलीभगत से बनी यह सरकार अब खुले तौर पर खुद को सत्ता के रूप में पेश कर रही है।’
डॉ. रईस ने यह भी कहा कि यह इमरान खान की 2022 में सत्ता से विदाई के बाद तीसरी बार है जब पाकिस्तान में हाइब्रिड शासन चल रहा है। उन्होंने जनरल जियाउल हक और परवेज मुशर्रफ का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले ये सैन्य शासक नई पार्टियों को बनाकर सत्ता में आते थे। लेकिन इस बार पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने खुद को सेना के हाथों सौंप दिया है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार मत्युल्लाह जान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह कितनी शर्म की बात है कि एक रक्षा मंत्री, जो संविधान की रक्षा की शपथ लेता है, वह खुद ‘हाइब्रिड मॉडल’ को सही ठहराता है, जबकि पाकिस्तान के संविधान में इसका कोई जिक्र नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह व्यवस्था असल में कोई हाइब्रिड नहीं बल्कि पूरी तरह से एक सैन्य तानाशाही है, जिसमें राजनीतिक नेता सिर्फ नाम के लिए बैठे हैं।’

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

नकल करने पर उम्रकैद की सजा, एक करोड़ का जुर्माना; 27 को यूपीपीएससी की...

0
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बृहस्पतिवार...

भारत का दोहरा शक्ति प्रदर्शन, पृथ्वी-2 और अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइलों का किया सफल परीक्षण

0
नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को दो स्वदेशी कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया। दोनों मिसाइलों को ओडिशा...

सीएम ने शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर किया स्वागत व किया सम्मानित

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओम पुल में आयोजित कार्यक्रम में कांवड़ियों के पांव धोकर (प्रक्षालन) कावड़ियों/शिव भक्तों का किया स्वागत किया। हरिद्वार...

यूएपीए पर नहीं उठा सकते सवाल, यह पूर्णत: संवैधानिक; अदालत बोली- इसे राष्ट्रपति की...

0
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की वैधता पर कोई सवाल नहीं खड़ा...

भारत का दोहरा शक्ति प्रदर्शन, पृथ्वी-2 और अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइलों का किया सफल परीक्षण

0
नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को दो स्वदेशी कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफल परीक्षण किया। दोनों मिसाइलों को ओडिशा...