देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हैं। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, मतलब साफ है कि अभी मौसम से राहत नही मिलने वाली है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में बारिश से आसार हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, कई अन्य स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजधानी दून में हल्की से मध्यम बारिश के एक से दो दौर होने की संभावना जताई गई है।