उत्तराखंड के इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जिसके बाद रिपोर्ट आने के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दिलीप जावलकर ने बताया कि उनकी पत्नी सौजन्य की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. आपको बता दें कि सचिव जावलकर की पत्नी सौजन्य वर्तमान में मुख्य चुनाव अधिकारी भी हैं दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और वह आइसोलेशन में है. सचिव पर्यटन ने उनके संपर्क में आए तमाम अधिकारियों से कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा है.
जावलकर लिखते हैं कि
Dear colleagues,
An announcement :
I am tested Covid positive. Have a mild symptom to begin with. Nothing worrisome at all.
Those who had come in touch me with me pls take due precautions as per protocol.
Please, do take care good of yourself and your families.
Kind regards,