उत्तराखंड में आगामी 17 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने संशोधित सूची जारी कर दी है. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एवं त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम शामिल कर दिया गया है. जबकि यौन शोषण के आरोपी महेश नेगी और रामनगर से विधायक दीवान सिंह बिष्ट का नाम लिस्ट से काट दिया गया है. गौरतलब है कि बीते 30 मार्च को भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी थी. जिसमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत विजय बहुगुणा का नाम हटा दिया गया था मामले के तूल पकड़ते थे भाजपा ने तुरंत मामले में सफाई देते हुए इसे टाइपिंग मिस्टेक करार दिया और दोनों महत्वपूर्ण है भूलवश हट जाने की बात कही दी.
अब भाजपा ने नए सिरे से सूची जारी की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ,प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, सांसद अजय भट्ट ,सांसद अजय टम्टा ,सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ,संगठन महामंत्री अजय कुमार, राज्यमंत्री धन सिंह रावत ,राजेंद्र भंडारी, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट , सुरेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ,बंशीधर भगत ,हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल ,यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, राज्यमंत्री रेखा आर्य, विधायक पूरन फर्त्याल,, बलवंत भौर्याल, चंदन राम दास शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख उत्तराखंड में आज से लागू हुई नई गाइडलाइन