उत्तराखंड पुलिस को कल 17 नए पुलिस अधिकारी मिलने जा रहे हैं. पीटीसी नरेंद्र नगर में पासिंग आउट परेड के बाद इन सभी 17 पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में बतौर प्रशिक्षु अधिकारी तैनाती दे दी जाएगी. पीटीसी नरेंद्र नगर में होने वाले पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कोरोना संक्रमण के चलते कोविड गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया है.
साल 2019 में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ये अफ़सर पिछले 12 महीनों से कड़ा प्रशिक्षण करने के बाद पास आउट होंगे. उत्तराखंड पुलिस के इस डिप्टी एसपी के बैच में 18 ट्रेनीज हैं. कल पासिंग आउट परेड के बाद 17 पास आउट हो रहे हैं. एक किसी कारण से नहीं हो रहा है. इस पूरे बैच में 7 महिला अफ़सर भी शामिल हैं.