हरिद्वार: हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में वाहन चोरी के मामले में पकड़ा गया एक आरोपित कोरोना पाजिटिव निकल गया। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आऱोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद जेल समेत पूरी कोतवाली परिसर को सैनिटाइज किया गया। आरोपी के संपर्क में आए कोतवाल कुंदन सिंह राणा समेत पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक वाहन चोरी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार किया गया था। रात को उसे जेल में रखा गया औऱ आज सुबह उसे कोर्ट में पेश किया जाना था जिसके लिए उसका मेडिकल कराया गया। आरोपी कोरोना पॉजिटिल निकला जिसके बाद उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया।