ऋषिकेश: ऋषिकेश के रानीपोखरी से उस वक्त दिल दहलाने वाला मामला सामने आया जब एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
जी हां ऋषिकेश के रानीपोखरी थाना क्षेत्र से एक सनसनी खेज मामला सामने आया हैं। यहां इठरना मार्ग पर एक पूर्व सैनिक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना में पूर्व फौजी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया।
वही पूरे मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान रखवाल गांव रोनीपोखरी निवासी पूर्व सैनिक ब्रजी कृषाली (58) और पत्नी कुसुम कृषाली (55) के रूप में हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पत्नी को गोली मारने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका हैं।