देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है । मौसम विभाग ने 2 फरवरी से कई जिलों में बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को उत्तरकाशी चमोली, पिथौरागढ, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि, मैदानी जिलों में कोहरा छाने के आसार हैं।
3 फरवरी को नैनीताल, चम्पावत व ऊधम सिंह नगर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले में कहीं कहीं पर गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। वही 4 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों और कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम के करवट बदलने से तापमान में भी तेजी से गिरावट आ सकती है। हालांकि 5 फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा।