मौसम विभाग ने राज्य में सोमवार से बारिश, ओलावृष्टि को लेकर 3 दिन का येलो अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग ने पांच,छह, सात और आठ अप्रैल को राज्य में अनेक हिस्सों में बारिश हो सकती है, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली, और बारिश गिरने की संभावना है रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून में हल्की से हल्की बारिश बर्फबारी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं वही 6 तारीख को उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं ओलावृष्टि हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावनाएं हैं इसके साथ ही 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है मैदानी क्षेत्रों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड वनों की आग बुझाने के मिशन में जुटी वायुसेना