देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। देहरादून सहित कई जिलों में बुधवार तड़के हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 23 फरवरी को गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय भागों व कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23 फरवरी को राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है।
24 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। 25 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। जिस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होते दिखेगी।