उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज फिर 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप उत्तराखंड को भेजी। ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कनाडा में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा भेजे गए हैं, जो कि आज ही भारत पहुंचे।
कनाडा की थपलियाल फाउंडेशन और केयर फॉर कॉज संस्था द्वारा संयुक्त रूप से उक्त सामग्री भेजी गई है। सांसद बलूनी ने कंसंट्रेटर के ट्रक को दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारें कोरोना महामारी के साथ मजबूती के साथ लड़ रही है। जनता की सजगता और सहयोग से संक्रमण बहुत कम हुआ है, किंतु खतरा अभी टला नहीं है। हमें अभी भी सचेत रहना है और सावधानी बरतनी है।
सांसद बलूनी ने थपलियाल फाउंडेशन के प्रमुख श्री मुरारी लाल थपलियाल और केयर फॉर कॉज के विकास शर्मा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आपदा के समय विदेश के प्रवासी उत्तराखंडियों का सहयोग उनके मातृभूमि के प्रति असीम प्रेम को दर्शाता है। भविष्य में भी उनके द्वारा उत्तराखंड के लिए इस तरह के सहयोग की निरंतर अपेक्षा रहेगी।