रुड़की: मंगलौर कोतवाली के लेहबोली गांव निवासी 11वीं के लापता हुए छात्र का शव शनिवार को खेत से बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली के लेहबोली गांव निवासी 18 वर्षीय मंजीत पुत्र अशोक कक्षा 11वीं का छात्र था। वह मखदुमपुर स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था। शुक्रवार सुबह मंजीत कालेज जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं आया उसके परिजन बेटी की ढूंढ खोज में जुटे हुए थे और यह जानकारी पुलिस को भी दी गई थी।
शनिवार की शाम जब मखदुमपुर स्थित खेत में काम कर रहे लोगों ने इस बात की जानकारी दी कि वहां एक शव पड़ा हुआ है घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया जिसके बाद शव की शिनाख्त मनजीत के रूप में हुई।
आशंका जताई गई है कि छात्र की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की छाती पर कुछ निशान मिले हैं, हालांकि पुलिस ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने देवबंद मंगलौर रोड पर शव रखकर जाम लगाकर कहा कि उनके पुत्र मनजीत की हत्या की गई है तथा उन्होंने हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है वहीं ग्रामीणों की भीड़ देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।