देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि पहले के मुकाबले टेस्ट ज्यादा होने लगे हैं, इसलिए भी मामले थोड़े से बढ़ गए हैं। बहरहाल इस बार उत्तराखंड पुलिस के 18 जवान कोरोना संक्रमित निकले हैं।
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों के कोविट टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। पुलिस अधिकारियों के साथ साथ कर्मियों के टेस्ट कराने की बात आदेश में कही गई थी। उन्होंने कहा था कि कोरोना के खतरे से बचने के लिए सबसे पहले जांच कराना जरूरी है। जांच के बाद ही किसी भी तरह की मदद की जा सकती है।
डीजीपी के आदेशों के मुताबिक मंगलवार को पहले ही दिन पूरे प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराए गए। अब उसकी रिपोर्ट में कुल 18 पुलिसकर्मी संक्रमित निकले हैं। जो कि हरिद्वार समेत विभिन्न क्षेत्रों से हैं।