मसूरी:मसूरी देहरादून मार्ग से सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कई लोगों के गंभीर होने की सूचना मिल रही है।
वही मसूरी में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारी को अवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही स्वयं घटनास्थल एवं अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घायलो के बेहतर उपचार हेतु संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।