17.9 C
Dehradun
Tuesday, October 7, 2025


spot_img

राज्यपाल ने 30वें विरासत महोत्सव का किया शुभारंभ

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम ओएनजीसी, देहरादून में 30वें विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल का शुभारंभ किया। 15 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और बेलारूस की लोकधुनें गूंजने के साथ ही देश-विदेश की संस्कृति का समागम देखने को मिलेगा।

रीच संस्था की ओर से आयोजित हुए इस महोत्सव की शुरुआत विश्वविख्यात सरोद वादक पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खान की मनमोहक प्रस्तुति से हुआ। उनकी मधुर धुनों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सरोद की तानों और तबलों की बेहतरीन जुगलबंदी ने माहौल को ऊर्जा और आनंद से भर दिया।

महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल ने कहा की यह केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत और विशेषकर देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध परंपराओं और गौरवशाली विरासत का उत्सव है। उन्होंने कहा कि “संस्कृति ही राष्ट्र की आत्मा है” और विरासत महोत्सव पिछले तीन दशकों से भारत की विविधता, कला और परंपराओं को जीवंत कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारे शिल्पकारों और कलाकारों को सम्मान देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का कार्य करता है।

उन्होंने उत्तराखण्ड की संस्कृति को प्रकृति के साथ सामंजस्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि देवभूमि के मेले, त्योहार, लोकगीत और लोकनृत्य हमारी जीवंत धरोहर हैं। राज्यपाल ने कहा कि विरासत महोत्सव ने आज विश्व बंधुत्व और “विविधता में एकता” का संदेश देने वाला एक सशक्त मंच बना लिया है।

राज्यपाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी विरासत और परंपराओं से जुड़ें। उन्होंने कहा कि जब नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को आत्मसात करती है, तभी वह आत्मविश्वास के साथ विश्व मंच पर खड़ी हो सकती है। उन्होंने सभी से यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि हम अपनी विरासत को सहेजेंगे, संरक्षित करेंगे और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएँगे।

राज्यपाल ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक’’, रीच संस्था के महासचिव आर. के. सिंह, वाइस प्रेसिडेंट सुनैना प्रकाश, हेमंत अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

अशांत दुनिया में भारत का उदय एक असाधारण यात्रा’, जेएनयू में अरावली समिट के...

0
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘अरावली समिट’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। यह सम्मेलन...

कोयला खदान में विस्फोट, 10 लोग हुए घायल, दो की हालत गंभीर; बारूद भरते...

0
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान में ब्लास्ट होने से 10 लोग मलबे में दब गए। जो लोग दबे...

‘मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले से हर भारतीय नाराज’, पीएम मोदी ने सीजेआई गवई...

0
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर सोमवार को हुए हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। पीएम...

बीसीआई ने वकील राकेश किशोर को किया निलंबित, सीजेआई पर जूता उछालने की कोशिश...

0
नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने वकील राकेश किशोर के अदालतों में प्रैक्टिस करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।...

आईसीएफआरई की तकनीकों तथा शोध निष्कर्षों को अंतिम उपयोगकर्ता तक पहुंचाएंः भूपेंद्र यादव

0
देहरादून: भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) की 31वीं वार्षिक आम बैठक सोमवार  को आई.सी.एफ.आर.ई दृ वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित की...