नई दिल्ली। एक्यूआई में आंशिक गिरावट के बावजूद बुधवार को लगातार आठवें दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) ”बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज गई। दीवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर से ही एक्यूआई 300 से ऊपर बना हुआ है। पांच इलाकों का एक्यूआई ”गंभीर” श्रेणी में दर्ज हुआ। एनसीआर के शहरों में भी स्थिति अधिक बेहतर नहीं है। वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार अगले छह दिन तक कमोबेश ऐसी ही वायु गुणवत्ता बनी रह सकती है। आनंद विहार की भी हवा बहुत जहरीली है, जिसका एक्यूआई बुधवार रात को 9 बजे 762 दर्ज किया गया, जो खतरनाक स्तर का है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी, CPCB) द्वारा जारी एयर क्वालिटी (AQI) बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राजधानी का औसत एक्यूआई 352 रहा। एक दिन पहले मंगलवार को यह 373, सोमवार को 381 और रविवार को 382 था। कुछ कुछ अंकों की गिरावट के बावजूद समग्र रूप से वायु गुणवत्ता की ”बहुत खराब” श्रेणी ही बरकरार है।
सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार को भी दिल्ली में प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 थे। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम, आईआईटीएम पुणे के अनुसार बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का सबसे बड़ा योगदान था, जो लगभग 13 प्रतिशत था। यह अनुमान लगाया गया है कि अगले दो दिनों में भी दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों का उत्सर्जन सर्वप्रमुख रहेगा। प्रदूषण में इसकी अनुमानित हिस्सेदारी लगभग 10 से 15 प्रतिशत होगी। परिवहन के अलावा दिल्ली के प्रदूषण में अन्य योगदान पराली का धुआं भी शामिल है। आंकड़ों से पता चलता है कि मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक रही। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को स्माग की परत भी देखने को मिली। बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता देश में तीसरी सबसे खराब स्थिति में रही। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पूरे भारत में, राजस्थान के हनुमानगढ़ में सबसे खराब वायु गुणवत्ता 396 दर्ज की गई। इसके बाद राजस्थान में ही श्री गंगानगर में 369 दर्ज की गई।
दिल्ली में सांसों पर संकट: कई इलाकों में हालात गंभीर; जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवासी
Latest Articles
संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दिया
लुधियाना। लुधियाना पश्चिम विधानसभा हलके से विधायक चुने जाने के बाद संजीव अरोड़ा ने संवैधानिक प्रविधान का पालन करते हुए राज्यसभा सदस्य कार्यकाल की...
भारतीय नौसेना में शामिल हुए आइएनएस उदयगिरी और तमाल
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना में मंगलवार को स्वदेश निर्मित स्टील्थ फ्रिगेट आइएनएस उदयगिरी और रूसी निर्मित गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आइएनएस तमाल को शामिल किया...
‘आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस दिखाए दुनिया’, क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले...
वॉशिंगटन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि हम सभी एक खुला और स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।...
केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय खेल नीति को दी मंजूरी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय खेल नीति (एनएसपी) 2025 को स्घ्वीकृति दे दी है। देश के...
अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में
देहरादून। अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह दून पुलिस की गिरफ्त में आया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई नकबजनी की दो अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस...