सदैव ही सम्पूर्ण ऊर्जा और कौशल का निखार तभी पूर्ण प्रवाह में होता है जब नेतृत्व सशक्त ओर कुशल हो, आज उत्तराखंड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के हरिद्वार आगमन पर युवाओँ का जोश अपने नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास और समर्पण को व्यक्त कर रहा था, वहीं सीएम धामी ने इशारों इशारान में साफ संकेत दे दिए हैं. मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत को सम्मान न दिये जाने के क्रम में नोकरशाहों को स्पष्ट संदेश दे दिया है. धामी ने कहा कि वरिष्ठता को सम्मान और समय दें, सम्बोधन के दौरान सीएम ने कहा कि रावत जी से मेरे पिछले 25 सालों से मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रहे हैं ओर यह सम्बन्ध राजनीति से परे मित्र रूप है.
धामी ने अपने मन की टीस निकालते हुए अवसरवादी अफसरशाही के लिए चेतावनी देकर यह स्पष्ट दी, कि जो स्वयम को अनुशासन से परे समझते हैं और कुछ हद तक बेलगाम भी उन्हें भी हर परिस्थिति में प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा, अथवा कराया जाएगा, हर परिस्थिति में लोकतंत्र की मर्यादा और जनता की सेवा की भावना को आत्मसात करना होगा.