देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को नई दिल्ली जाएंगे। सीएम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। उनका बुधवार को भी केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है। बता दें कि सीएम बनने के बाद धामी का ये दूसरा दिल्ली दौरा है। वहीं इससे पहले भी सीएम धामी ने पीएम समेत अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और कई योजनाओं के बारे में हाईकमान को अवगत कराया था।
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री राज्य के विकास से संबंधित उन योजनाओं की स्वीकृति चाहते हैं जो राज्य की अवस्थापना, कल्याणकारी योजनाओं और विकास से जुड़ी हैं। अभी मुख्यमंत्री ने कार्यालय ने स्पष्ट नहीं किया है कि वह मंगलवार को किन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।