देहरादून: उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोगों को बारिश के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि रविवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश कम हुई, लेकिन आज सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है।
मौसम विभाग ने गढ़वाल क्षेत्र के चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जिलों के अलावा कुमाऊं क्षेत्र के कई स्थानों पर अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, राजधानी देहरादून में आसपास के इलाकों में भी अगले चौबीस घंटे में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।