साथ कोविड-19 शिव को जारी रखने का ऐलान किया है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद अब बाजारों में फिर से भीड़ दिखने शुरू हो गयी है. इधर 22 जून से 29 जून तक नई गाइडलाइन जारी रहेंगी. सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि जनरल स्टोर मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी. वहीं होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोली जाएगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी. इसके साथ ही बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगी. समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे.
आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे. वहीं चारधाम यात्रा एक जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये,केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी तथा 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये खुलेगी. इसके लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा. राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा.