25.2 C
Dehradun
Monday, March 24, 2025
Advertisement

मॉरीशस का सर्वोच्च पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बने PM मोदी

पोर्ट लुईस। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके योगदान के लिए दिया गया है। मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं। यह 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है जो प्रधानमंत्री मोदी को किसी अन्य देश द्वारा दिया गया है। रामगुलाम ने कहा कि मोदी पांचवें विदेशी नागरिक हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है।
सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मॉरीशस के पीएम ने अभी घोषणा की है कि वे मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेंगे। मैं आपके फैसले को विनम्रता के साथ स्वीकार करना चाहता हूं। यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का सम्मान है। भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, जब भी मैं मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे में अपने ही लोगों के बीच हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत और मॉरीशस के संबंधों में मधुरता बढ़ी है। मॉरीशस के नागरिकों को उनके राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, मैं दस साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था। यह होली के सप्ताह बाद दौरा था और मैं अपने साथ ‘फगवा’ की खुशी लेकर आया था। इस बार मैं होली के रंगों को अपने साथ भारत ले जाऊंगा।
इस्लामाबाद: बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार को जारी एक बयान में दावा किया कि उसने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लिया है और 182 यात्रियों को पिछले छह घंटे से बंधक बना रखा है। इसके अलावा बीएलए ने 20 पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों को मारने का भी दावा किया है। बीएलए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा करने के बाद हमारे लड़ाकों ने 182 लोगों को बंधक बना लिया है। पिछले छह घंटे से वे हमारी हिरासत में हैं। इस ऑपरेशन के दौरान आठ अतिरिक्त पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों को मार गिराया गया, जिससे कुल दुश्मन हताहतों की संख्या 20 से अधिक हो गई है।
बीएलए ने यह भी दावा किया कि उसके लड़ाके पाकिस्तानी वायु सेना का सामना कर रहे हैं और एंटी-एयरक्राफ्ट आर्टिलरी का उपयोग कर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बयान में दावा किया गया है कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारे लड़ाकों और पाकिस्तानी वायु सेना के बीच भीषण लड़ाई हुई, जिसमें हमने दुश्मन को गंभीर क्षति पहुंचाई। बीएलए के लड़ाके लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं और पाकिस्तानी सेना को चुनौती दे रहे हैं। बीएलए के अनुसार अब तक किसी भी लड़ाके को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बयान में कहा गया कि सभी बंधकों को बीएलए की फिदायीन यूनिट माजिद ब्रिगेड की निगरानी में रखा गया है।
बीएलए ने चेतावनी देते हुए कहा, “इस सफल ऑपरेशन में अब तक कोई भी बीएलए लड़ाका घायल या मरा नहीं है। फिलहाल सभी बंधक माजिद ब्रिगेड की हिरासत में हैं। स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि पाकिस्तानी सेना नजदीक आने की कोशिश करती है, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और फिदायीन लड़ाके अंत तक बिना पीछे हटे लड़ते रहेंगे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, जब उस पर हमला किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 450 से अधिक यात्री और ट्रेन स्टाफ बंधक बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है। बलूचिस्तान सरकार ने प्रांत में आपातकालीन उपाय लागू कर दिए हैं और सभी सरकारी संस्थानों को सतर्क कर दिया गया है। सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने डॉन अखबार को बताया कि स्थिति को संभालने के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने सैन्य ऑपरेशन करने की कोशिश की तो सभी बंधकों को मार डालेंगे। एआरवाई न्यूज के अनुसार, ट्रेन के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पाकिस्तान के समा टीवी ने रेलवे अधिकारियों के हवाले से बताया कि अब तक 9 कोच वाली इस ट्रेन के 450 यात्रियों और कर्मचारियों से कोई संपर्क नहीं हो सका है। यह ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, भगदड़ जैसी स्थिति बनी; ट्रेनों में देरी...

0
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार रात भीड़ अधिक बढ़ने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई ट्रेनें विलंब से...

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर के जंगल में चार से पांच आतंकियों की घेराबंदी,...

0
जम्मू: भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर के सन्याल गांव के पास जंगल में चार से पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।...

चारधाम यात्रा के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए यूएसडीएमए ने कसी कमर

0
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आगामी चारधाम यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तराखण्ड...

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ली समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

0
देहरादून। केंद्रीय राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार रामदास अठावले द्वारा रविवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की बीजापुर...

राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एथलैक्टिस ग्राउण्ड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में राज्य सरकार ( सेवा, सुशासन और विकास...