देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। पहाड़ी इलाकों में बारिश मुसीबत का कारण बन चुकी। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखडं में 2 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जुलाई को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल चंपावत बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा की संभावना है।
ये भी पढ़ें:वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाकर ओलिंपिक में रचा इतिहास, हैट्रिक मारने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
वही 1 अगस्त को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं गई तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वही 2 अगस्त को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।