उत्तराखंड STF ने आज बड़ी करवाई को अंजाम दिया है. नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बरेली (उत्तर प्रदेश) के फतेहगंज पश्चिमी में घुस कर बड़े डीलर पर बड़ी कार्यवाही की गई है. उत्तराखंड में फैला रहे नशे की खेप के मुख्य सप्लायर और हीरोइन/स्मैक को ड्रग्स पैडलर के माध्यम से लगातार भेजने वाले तस्कर के घर देर रात बरेली स्थित गोपनीय अड्डे पर स्पेशल टास्क फोर्स के अंतर्गत कार्यरत एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने दबिश देकर एक सौ दस ग्राम हेरोइन/स्मैक(अनुमानित मूल्य बीस लाख) और दो लाख रुपये नगद के साथ एक को गिरफ्तार किया है. मुख्य अभियुक्त रिजवान की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की अन्य टीम भी पूरे इलाके में दबिश दे रही हैं. एसटीएफ ने देर रात थाना फतेहगंज पश्चिमी में नारकॉटिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है.
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स पिछले कई दिनों से कुछ बड़े ड्रग डीलरों की तलाश कर रही थी. कुछ माह पूर्व बिजनौर में उत्तराखंड एसटीएफ के साथ कुख्यात बदमाश के.डी. के एनकाउंटर में घायल होने और बाद में गिरफ्तार होने के बाद से लगातार STF बड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है, नशे के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के बरेली में टीम द्वारा लगातार बाकी डीलरों तलाश की जा रही थी. मुख्य नशे के सप्लायर के अड्डे पर कार्यवाही से उत्तराखंड राज्य में स्मैक/हीरोइन के ड्रग्स पैडलर पर अंकुश लगेगा.