देहरादून: उत्तराखंड के पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी है। अब अन्य विभागों की तरह ही उन्हें भी अब सप्ताहिक अवकाश मिलेगा। जी हां अगर पुलिस कर्मियों की ओर से आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन किया जाता है तो उन्हें तुरंत अवकाश दिया जाएगा, साथ ही अगर परिवार में किसी की शादी की सालगिरह है या जन्मदिन है, किसी पुलिस कर्मी ने अवकाश के लिए आवेदन किया है तो तत्काल उसे अवकाश मिल जाएगा। इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल लगातार उठ रही मांग और पुलिस कर्मियों के परेशानी को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने एक जनवरी को प्रदेश के नौ जनपदों के मुख्य आरक्षी और आरक्षितों को एक दिन के साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी।शुक्रवार को डीजीपी ने नौ जनपदों के अतिरिक्त सभी जनपदों के लिए यह आदेश जारी कर दिया है। यानी कि प्रदेश भर में पुलिसकर्मी अब सप्ताह में एक दिन छुट्टी ले सकते हैं। यहीं नहीं यदि किसी पुलिस कर्मी के घर में उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन या सालगिरह है तो वह अब उसमें भी शामिल हो सकता है।