अल्मोड़ा: पहाड़ों पर गाड़ी चलाना खतरे से भरा काम तो होता ही है। पहाड़ों में हादसों की खबरें लगातार ही आते रहती हैं। ये सिलसिला रुकना का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को भी करीब एक बजे एक सड़क हादसा हो गया है।
जी हां दरअसल सोमवार को रानीखेत के कापड़ा के पास एक सड़क हादसा हो गया है। रानीखेत डिपो की बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में फिलहाल किसी भी जनहानि की खबर नहीं है। मगर कार चालक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है।