18 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024

कचहरी के सफाई कर्मी का कोरोना से निधन, धारा चौकी इंचार्ज ने टीम संग दिया वृद्ध को कंधा |Postmanindia

अर्जुन सिंह भंडारी

दून पुलिस द्वारा ‘मिशन हौसले’ में आम जनता को हर मदद तो दुख की घड़ी में संबल व हौसले का कंधा बन ‘खाकी में छुपा इंसान’ का फर्ज निभा रही है. वहीं एसएसपी दून द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को जनपद के वरिष्ठ व अकेले निवास कर रहे वृद्ध व्यक्तियों की सहायता को विशेष ध्यान देने के आदेश दिए गए थे जिसमें आज थाना कोतवाली नगर अंतर्गत कचहरी परिसर में साफ सफाई का कार्य करने वाले एक 55 वर्षीय वृद्ध का कोरोना के चलते निधन होने पर उसके पुत्र द्वारा अत्यंत गरीबी के चलते पिता का अंतिम संस्कार करने मव असमर्थता जताते हुए पुलिस से मदद मांगने पर धारा चौकी इंचार्ज द्वारा अपनी टीम के साथ वृद्ध के शव को कंधा दे अपने खर्चे पर एम्बुलेंस की सहायता से वृद्ध का अंतिम संस्कार किया गया.

जानकारी के अनुसार आज प्रातः 8:30 करीब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिशुपाल नेगी को बार एसोसिएशन देहरादून अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा एक पत्र के माध्यम से कचहरी परिसर मव लंबे समय समय से साफ सफाई का कार्य करने वाले 55 वर्षीय रमेश चंद की कोरोना से मृत्यु होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व स्वास्थ्य खराब होने के चलते वृद्ध को कोरोनेशन में भर्ती करवाया गया घ जहां वह कोरोना संक्रमित पाये गए थे. बीते ही दिनों वह अस्पताल से वापिस आ गए थे. उनकी दी जानकरी के अनुसार मृतक रमेश के बाद उनका पुत्र आशीष है जो कबाड़ बीनने का काम करता है व दोनो कचहरी परिसर में ही रहते है. उन्होंने आशीष के वृद्ध के बाद अकेला व आर्थिक स्थिति ठीक नही होए के चलते पुलिस से उसकी सहायता करने का अनुरोध किया. जिसपर कोतवाली निरीक्षक के आदेश पर धारा चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा द्वारा अपने दो कांस्टेबल सहित कचहरी परिसर में जाकर स्वयं पीपीई किट पहन मृतक रमेश के शरीर को सुरक्षित लपेटा. धारा चौकी प्रभारी द्वारा स्वयं के खर्चे पर मृतक के लिए एम्बुलेंस बुलवाई व उसे रायपुर अंतिम ले जाया गया. इस दौरान धारा चौकी प्रभारी व उनके दोनों कांस्टेबल द्वारा मृतक को कंधा देकर शमशान घाट ले जाकर पूर्ण रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया. बार एसोसिएशन व मृतक के पुत्र द्वारा पुलिस कर्मियों की इस सहायता पर उनका आभार व्यक्त किया गया.

मृत्यु में किसी अनजान के लिए कंधा बन मानवीय मूल्यों पर मिशन हौसले को मजबूती देने पर पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार वर्दी के मूल्यों में मानवीय रूप भी शामिल कर आम जनता के बीच पुलिस कर्मियों के सम्मान व उनके प्रति भरोसे को पुख्ता करता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका बनी भारतीय सेना में अधिकारी

spot_img

Related Articles

Latest Articles

मोहाली में पांच मंजिला इमारत गिरी, एक महिला की मौत, कई लोगों के दबे...

0
मोहाली: मोहाली में शनिवार शाम बड़ा हादसा हुआ है। मोहाली के सोहाना में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के गिरते ही...

महाराष्ट्र में देवेंद्र सरकार में विभागों का बंटवारा; फडणवीस को गृह तो अजित को...

0
मुंबई: महाराष्ट्र में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव और दिसंबर में सरकार गठन और करीब एक हफ्ते पहले हुए कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों...

पीएम मोदी बोले-द्विपक्षीय कारोबार हमारे रिश्तों का आधार, ऊर्जा साझेदारी ने दिया नया आयाम

0
कुवैत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार और वाणिज्य को दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों का मुख्य आधार बताया। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार...

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 जारी की

0
देहरादून: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का विमोचन किया। उल्लेखनीय...

महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन

0
देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ-2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड राज्य को सेक्टर-7 कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400...