उत्तराखंड शिक्षा में के में से बड़ी खबर सामने आ रही है शिक्षा विभाग ने कोविड-19 संक्रमण के चलते शिक्षकों को ऑनलाइन क्लासेस देने हेतु स्कूल आने के लिए बाध्य न किए जाने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 20 अप्रैल को प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद ऑनलाइन एवं अन्य संचार माध्यमों से शिक्षण कार्य किया जा रहा है. शिक्षा सचिव ने कहा यह संज्ञान में आ रहा है कि ऑनलाइन क्लास हेतु शिक्षकों को जबरन स्कूल बुलाया जा रहा है शिक्षा सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ऑनलाइन शिक्षण कार्य हेतु अध्यापकों को स्कूल न बुलाते हुए घर से ही काम किए करने दिया जाए.
वहीं शिक्षा सचिव ने दूसरे आदेश में यह भी कहा है कि 4 मई 2021 से 22 मई के मध्य प्रस्तावित कक्षा 12 की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद, 1 जून को परिस्थितियों का पुनर्मूल्यांकन करते हुए उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की नवीन तिथियों की घोषणा अलग से की जाएगी. वहीं 4 मई से 22 मई के बीच प्रस्तावित कक्षा 10 की उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा निरस्त की जाती है. कक्षा 10 की परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा ऑब्जेक्टिव क्रिएशन प्रथक से निर्धारित तैयार किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें उत्तराखंड में शादी विवाह के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब महज 50 लोग हो सकेंगे शादी में शामिल